उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभिलेख फाड़ने और जबरन उपस्थिति दर्ज करने के मामले में दो शिक्षक निलंबित

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया. खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है.

farrukhabad news
फर्रुखाबाद में 2 शिक्षक निलंबित.

By

Published : Jan 12, 2021, 11:17 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में विभागीय अभिलेख फाड़ने और अनुपस्थित दिनों में फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने के मामले में कार्रवाई की गई है. जांच के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक कमालगंज स्थित दो परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है. खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है.

अनियमितता पाए जाने पर दो शिक्षकों पर कार्रवाई

खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज ने 9 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय कंझाना का निरीक्षण किया था. विद्यालय में तैनात अध्यापक और शिक्षामित्रों ने आरोप लगाए थे कि जुलाई से अक्टूबर 2020 तक की पुरानी उपस्थिति पंजिका एवं पत्र व्यवहार, प्रधानाध्यापक मनीष कटियार ने गायब कर दिए. 21 नवंबर को बनाई गई नई उपस्थिति पंजिका को प्रधानाध्यापक ने फाड़ दिया. इसके साथ ही 2018-19 व 2019-20 की कंपोजिट ग्रांट नियमित उपभोग न कर वित्तीय अनियमितता की गई. बीएसए ने अभिलेख फाड़ने, कंपोजिट ग्रांट के उपभोग में वित्तीय अनियमितता और प्रेरणा कार्यक्रम में उदासीनता बरतने के आरोप में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर जांच आगे बढ़ा दी है.

फर्रुखाबाद में 2 शिक्षक निलंबित.
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने 8 जनवरी को कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय कुरी खेड़ा का निरीक्षण किया. उस दौरान विद्यालय स्टाफ ने बताया कि सहायक अध्यापक सुशील कुमार एक से 20 दिसंबर तक विद्यालय में गैरहाजिर रहे. इसके बावजूद उन्होंने उपस्थिति पंजिका में जबरन हस्ताक्षर कर दिए. बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने सुशील कुमार को भी निलंबित कर दिया है. इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी शमशाबाद को दी गई है. बीएसए लालजी यादव ने बताया कि अनियमितता बरते जाने पर प्रधानाध्यापक मनीष कटियार और सहायक अध्यापक सुशील कुमार को निलंबित कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details