उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नलकूप पर मीटर से मिलेगी बिजली, तैयारी शुरू - नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन में छूट बंद कर दी गई थी. अब विद्युत निगम ने मीटर लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. नलकूपों को चिह्नित कर मीटर लगाने के लिए पत्र भेजा गया है.

अधिशासी अभियंता परिसर
अधिशासी अभियंता परिसर

By

Published : Jan 6, 2021, 7:39 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन में छूट पहले ही बंद की जा चुकी है. अब विद्युत निगम ने नाराज किसानों को मीटर लगाने का आदेश जारी किया है. विद्युत निगम नलकूपों पर मीटर से बिजली की सप्लाई देगा. इसके लिए 400 नलकूपों को चिह्नित कर वहां मीटर लगाने के लिए पत्र भेजा गया है.

500 नलकूप स्वीकृत हुए थे
जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक लगभग 500 नलकूपों के बिजली कनेक्शन छूट की योजना में स्वीकृत हुए थे. इन कनेक्शनों के लिए सरकार ने कोई बजट नहीं दिया. इससे स्टोर में सामान नहीं पहुंचा. किसानों ने आखिरकार फुल डिपाजिट योजना के तहत अपने नलकूप के लिए अपनी लाइनें बनवाईं. इन लाइनों में करीब 1 वर्ष बाद आपूर्ति शुरू हुई. अन विद्युत निगम ने सभी नलकूपों पर मीटर लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसका कुछ किसानों ने विरोध किया.

ये बोले अधिकारी
अधिशासी अभियंता ग्रामीण हरिवरन सिंह ने बताया कि 400 नलकूपों पर मीटर लगाने के लिए सूची तैयार की गई है. टेंडर प्रक्रिया पूरी कर नलकूपों पर मीटर से बिजली की आपूर्ति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details