फर्रुखाबाद:जिले में शिक्षकों को पे-रोल मॉड्यूल से वेतन देने की तैयारी की जा रही है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर जिले में पे-रोल मॉड्यूल से शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाएगा. मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का डाटा और उनके बैंक पास पुक आदि अपलोड होना शुरू हो गए हैं. अगले महीने से पे-रोल मॉड्यूल से ही शिक्षकों को भुगतान किए जाने की उम्मीद है.
पे-रोल मॉड्यूल अपनाने की तैयारियां शुरू
दरअसल, 8 मार्च को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए थे. आदेशानुसार, बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पे-रोल मॉड्यूल से वेतन भुगतान किया जाएगा. आदेश मिलते ही जिले में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.