उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः घोड़ा गाड़ी से गर्भवती महिला पहुंची अस्पताल, वीडियो वायरल - घोड़ा गाड़ी से गर्भवती महिला के अस्पताल पहुंचने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में फोन करने के बाद भी गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. इस कारण मजबूरन उसका पति घोड़ा गाड़ी से लेकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा.

etv bharat
घोड़ा गाड़ी से गर्भवती महिला पहुंची अस्पताल.

By

Published : Sep 4, 2020, 12:29 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके बाद पति घोड़ा गाड़ी से लेकर उसे अस्पताल पहुंचा. वहीं किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामला जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो.
  • गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस.
  • मजबूरन घोड़ा गाड़ी से पति लेकर पहुंचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.

सरकार भले ही प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने का दावा करती हो, लेकिन वायरल वीडियो ने फर्रुखाबाद स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है. जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी विकास का आरोप है कि उसे अपनी गर्भवती पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिली.

विकास ने बताया कि एंबुलेंस के लिए टोल फ्री नंबर 108 पर फोन किया, लेकिन एंबुलेंस मुहैया नहीं हो सकी. साथ ही बरौन से तीन घंटे बाद एंबुलेंस मिलने की बात कही गई. इस कारण मजबूरन घोड़ा गाड़ी से पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना पड़ा.

घोड़ा गाड़ी में गर्भवती महिला के अस्पताल पहुंचने की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए. वहीं इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details