फर्रुखाबाद: जिले में एक पीड़ित महिला पीआरडी जवान ने रो-रोकर ईटीवी भारत को अपनी दास्तां सुनाई थी. महिला का आरोप है कि, पुलिस की मिलीभगत से दबंग उसका मकान नहीं बनने दे रहे हैं. ईटीवी भारत ने पीड़ित महिला की समस्या की खबर को प्रमुखता से चलाया. खबर चलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पीड़ित महिला के मकान का काम फिर शुरू करवा दिया. महिला ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. इस मामले में सीओ अरुण कुमार ने बताया कि, महिला की समस्या का समाधान कर दिया गया है.
जानकारी देतीं पीड़ित सुषमा देवी बता दें कि, नवाबगंज थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी सुषमा देवी पत्नी अवनीश महिला पीआरडी की जवान हैं. पीड़ित महिला पीआरडी जवान ने बताया कि, उसने लगभग डेढ़ वर्ष पहले जय सिंह पुत्र कप्तान सिंह निवासी दुनाया मौजा सिकंदरपुर से जमीन का बैनामा कराया था और कब्जा भी ले लिया था.
इसे भी पढ़े-सांसद राजवीर सिंह के गुंडों ने मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को पीटा: कुलदीप पांडे
सुषमा देवी ने कहा कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुछ दबंग उसकी जमीन पर मकान नहीं बनाने दे रहे थे. इसके बाद उसने थानाध्यक्ष नवाबगंज सहित जिलाधिकारी और संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की. लेकिन, कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ. हालांकि, लेखपाल एक बार इस भूमि की पैमाइश करने गए, लेकिन दबंगों ने पैमाइश भी नहीं होने दी.
पीड़ित महिला ने बताया कि, जब यह मामला मैंने ईटीवी भारत को बताया तब जाकर पुलिस ने मेरी समस्या को हल किया. अगर आगे भी मुझे यह समस्या दोबारा होती है, तो मैं मीडिया से संपर्क करूंगी.
यह भी पढ़े-लखनऊ: मकान पर दो लोग कर रहे थे दावा, अंजाम हुआ ये