फर्रुखाबाद: जिले में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला मेला श्रीरामनगरिया में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थीं. यहां कुश्ती संघ की महिला खिलाड़ियों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने के मामले में उन्होंने कहा की मानसिक विकृति के लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिनको मां का प्यार नहीं मिलता, परिवार का सम्मान नहीं मिलता वह लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. वह चाहते हैं कि मैं सुखी नहीं रहा तो जीवन में कोई नारी सुरक्षित ना रह पाए.
राज्यमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. हमारे सांसद विधायक सभी लोग महिलाओं के प्रति सम्मान रखते हैं. जो भी महिलाओं के साथ अत्याचार करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिनको मां का प्यार नहीं मिलता परिवार का सम्मान नहीं मिलता वह लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. वह चाहते हैं कि मैं सुखी नहीं रहा तो जीवन में कोई नारी सुरक्षित ना रह पाए. हम भी महिलाएं हैं मेरे पति भी मेरा ख्याल रखते हैं और सब का सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें: संगम नगरी में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह- पाकिस्तान में लोग भूख प्यास से दम न तोड़े ऐसी है कामना