उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में चार अपात्रों को दिए गए प्रधानमंत्री आवास

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 4 अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दे दिए गए. इस धाधंली के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की. जिसके बाद बीडीओ व एडीओ एजी ने जांच की गई. जांच में चार आवास अपात्रों के निकले हैं. अब बीडीओ जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कह रहे हैं.

चार अपात्रों को दिए गए प्रधानमंत्री आवास
चार अपात्रों को दिए गए प्रधानमंत्री आवास

By

Published : Apr 4, 2021, 1:00 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 4 अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं. ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीडीओ व एडीओ एजी ने जांच की. जिसमें चार आवास अपात्रों के निकले हैं.


दरअसल, ग्राम पंचायत बबना में वर्ष 2020-21 में दो अनुसूचित जाति, दो पिछड़ी जाति व एक अल्पसंख्यक को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए थे. पिछड़ा वर्ग के स्वीकृत आवासों में दो आवास गांव हरदुआ, दो अनुसूचित जाति व एक अल्पसंख्यक आवास गांव बबना के लोगों को आवंटित किए गए.

आवंटित पांचों आवासों की प्रथम किस्त की धनराशि 40 हजार लाभार्थियों के खातों में भेज दिए गए. आवास अपात्रों को दिए जाने की शिकायत गांव बबना निवासी रघुनंदन लाल ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से की थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी कौशल किशोर गुप्ता व एडीओ एजी दशरथ सिंह ने गांव पहुंचकर जांच की. जहां जांच में बीडीओ को गांव हरदुआ में दो आवास और गांव बबना में अनुसूचित जाति के दो आवास अपात्र मिले.

चारों लाभार्थियों के मकान पक्के बने देख बीडीओ हैरान रह गए. एडीओ एजी दशरथ सिंह ने बताया कि गांव पंचायत बबना में स्वीकृत 5 प्रधान मंत्री आवास के लाभार्थियों को पहली किस्त निर्गत की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details