फर्रुखाबाद:जनपद में मुख्यमंत्री के आदेशों की स्वास्थय विभाग खुले आम धज्जिया उड़ा रहा है. हालात यह हैं कि मरीजों को सुविधा के नाम पर केवल आश्वासन मिलता है. जिला अस्पताल समेत कई अस्पतालों में अस्पताल स्टॉफ द्वारा जिला अस्पताल के इमरजेंसी में बेड और ऑक्सीजन न होने का पोस्टर चस्पा कर दिया गया है. इतना ही नहीं चस्पा पोस्टर में सीएमओ वन्दना सिंह का सरकारी सीयूजी मोबाइल नंबर डाल कर पीड़ित मरीजों को बरगलाने का काम किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
जिला अस्पताल प्रशासन के द्वारा अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर पेंट से साफ लिख दिया गया है कि कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज यहां नहीं होता है और सरकारी एल-टू अस्पताल का नाम लिख कर अस्पताल प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से बच रहा है. हालत यह है कि लोगों को इलाज न मिलने की वजह से लोग परेशान होकर दर-ब-दर घूम रहे हैं और जिला अस्पताल का स्वास्थ्य महकमा पोस्टर चिपका कर जिम्मेदारियों से बच रहा है.