उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में लगा बेड और ऑक्सीजन न होने का पोस्टर, मरीज परेशान - no beds and no oxygen

यूपी के फर्रुखाबाद में जिला अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन न होने का पोस्टर चस्पा कर दिया गया है. जिसके बाद मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है.

बेड और ऑक्सीजन न होने का पोस्टर
बेड और ऑक्सीजन न होने का पोस्टर

By

Published : May 9, 2021, 8:47 PM IST

फर्रुखाबाद:जनपद में मुख्यमंत्री के आदेशों की स्वास्थय विभाग खुले आम धज्जिया उड़ा रहा है. हालात यह हैं कि मरीजों को सुविधा के नाम पर केवल आश्वासन मिलता है. जिला अस्पताल समेत कई अस्पतालों में अस्पताल स्टॉफ द्वारा जिला अस्पताल के इमरजेंसी में बेड और ऑक्सीजन न होने का पोस्टर चस्पा कर दिया गया है. इतना ही नहीं चस्पा पोस्टर में सीएमओ वन्दना सिंह का सरकारी सीयूजी मोबाइल नंबर डाल कर पीड़ित मरीजों को बरगलाने का काम किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

जिला अस्पताल प्रशासन के द्वारा अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर पेंट से साफ लिख दिया गया है कि कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज यहां नहीं होता है और सरकारी एल-टू अस्पताल का नाम लिख कर अस्पताल प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से बच रहा है. हालत यह है कि लोगों को इलाज न मिलने की वजह से लोग परेशान होकर दर-ब-दर घूम रहे हैं और जिला अस्पताल का स्वास्थ्य महकमा पोस्टर चिपका कर जिम्मेदारियों से बच रहा है.

इसे भी पढ़ें-114 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान : राज्य निर्वाचन आयोग

जिला अस्पताल के सीएमएस का नंबर मिला बंद
जब इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस से बात करने का प्रयास किया गया तो उसनका सरकारी सीयूजी मोबाइल बंद मिला.इतना ही नहीं सीएमओ वन्दना सिंह ने भी कैमरे पर इस मामले में बोलने से साफ मना कर दिया.

जिलाधिकारी ने कही कार्रवाई की बात
वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कि अगर इस तरह से कहीं पर कोई पोस्टर और पेंट करके लिखा गया है उसके दोषियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details