उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः मोस्टवांटेड विकास दुबे के पोस्टर चप्पे-चप्पे पर चस्पा - विकास दुबे के पोस्टर जारी

यूपी के फर्रुखाबाद में मोस्टवांटेड अपराधी विकास दुबे का पोस्टर जारी किया गया है. जिले के सभी थानों के साथ-साथ चौराहों, बाजारों, बस अड्डों व न्यायालयों के बाहर उसके पोस्टर लगाए गए हैं.

दीवारों चस्पा विकास दुबे का पोस्टर
दीवारों चस्पा विकास दुबे का पोस्टर

By

Published : Jul 8, 2020, 3:05 PM IST

फर्रुखाबाद:कानपुर हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे की तलाश फर्रुखाबाद में भी तेज हो गई है. जिले के सभी थानों के साथ-साथ चौराहों, बाजारों, बस अड्डों व न्यायालयों के बाहर उसके पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि अब भी अपराधी विकास दुबे पुलिस की पकड़ से बाहर है. आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास पर शासन ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

सभी थानों, प्रमुख बाजार, न्यायालय के बाहर पोस्टर चस्पा

कानपुर जिले के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जिसके बाद से कुख्यात अपराधी विकास दुबे फरार चल रहा है. उसे पकड़ने के लिए कानपुर जोन के फर्रुखाबाद में पुलिस को अलर्ट किया गया है, जिसके बाद जनपद में सभी थानों, प्रमुख बाजार, बस स्टैंड और न्यायालय के बाहर भी विकास के पोस्टर चस्पा कराए गए हैं.

थाना प्रभारी को दें सूचना

इन पोस्टर में अपील की गई है कि थाना प्रभारी और सीओ के नंबर पर सूचना दें. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस न्यायालयों के बाहर भी बड़ी संख्या में तैनात है, क्योंकि उन्हें विकास दुबे के सरेंडर की भी आशंका है. वहीं कानपुर जोन के अलावा अन्य राज्यों की सीमाओं पर जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

चेकिंग अभियान चलाकर बरती जा रही चौकसी

एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि सभी थाना इंचार्जों को सार्वजनिक स्थानों पर अपराधी विकास दुबे के पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में चेकिंग अभियान चलाकर चौकसी बरती जा रही है साथ ही सीमाओं पर तैनात पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details