फर्रुखाबादः जिले में 3 ब्लॉक के 6 ग्राम पंचायतों में आज दोबारा मतदान प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इन पंचायतों के प्रधान पद के उम्मीदवारों की नामांकन के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव रद्द कर दिया था. आज हो रहे मतदान की 11 मई को मतगणना होगी.
इन पंचायतों में हो रहा चुनाव
कमालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत भडोसा, अजीजलपुर और बिचपुरी में मतदान जारी है. भडोसा में 10 बूथों पर 6216 मतदाता, अजीजलपुर में 4 बूथों पर 2726 मतदाता और बिचपुरी में 2 बूथों पर 1254 मतदाता वोट डालेंगे. खंड विकास अधिकारी ने बताया कि तीनों ग्राम पंचायत के 16 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए सभी 16 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं.
कासिमपुर में बनाए गए हैं 2 बूथ
शमशाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कासिमपुर तराई के प्रधान पद के प्रत्याशी वेदराम की मृत्यु हो जाने के कारण चुनाव नहीं हो सका था. यहां 1257 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया विद्यालय में 2 बूथ बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव के दौरान 99 प्रधान प्रत्याशियों की मौत के बाद हो रहा मतदान
भुसेरा में 10 प्रत्याशी मैदान में
राजेपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत भुसेरा में प्रधान पद के 10 प्रत्याशी चुनाव में हैं. प्रधान प्रत्याशी अनुपम सिंह की मौत होने से चुनाव स्थगित कर दिया गया था. अनुपम सिंह की पत्नी स्मिता सिंह ने भी नामांकन किया है. एडीओ पंचायत अजीत पाठक ने इस बारे में जानकारी दी.