फर्रुखाबाद: जिले में पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे पुलिस विभाग भी सक्रिय होता जा रहा है. पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुलिस का फोकस असलहे व अवैध शराब पर रहेगा. कारतूस लेने के लिए खोखा जमा नहीं किए तो पुलिस शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई कराएगी. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने आदेश दिए हैं.
दरअसल,शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव कराने के लिए पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने को अभियान चला रखा है. ताकि यह लोग पंचायत चुनाव में बाधा न पहुंचा सकें. इसी के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने कारतूस लेने के लिए खोखा जमा न करने वाले धारकों के लाइसेंस निरस्त कराने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए हैं. निरोधात्मक कार्रवाई के लिए कहा है कि इसके अलावा पुलिस अवैध शस्त्रों, शराब पर नजर रखेगी.