फर्रुखाबादःफतेहगढ़ स्थित स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में तीन दिवसीय अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में ललितपुर, झांसी, इटावा, औरैया, फतेहगढ़, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आईजी कानपुर जोन मोहित अग्रवाल रहे. उन्होंने कहा जल्द ही सभी थानों में पुलिस कर्मियों के लिए वॉलीबॉल खेलने का इंतजाम कराया जाएगा.
फर्रुखाबाद: कानपुर पुलिस जोन की 23वीं अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन - sports news
कानपुर पुलिस जोन की 23वीं अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आईजी कानपुर जोन मोहित अग्रवाल मुख्या अतिथि रहे. उन्होंने भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, कुश्ती और कबड्डी मुकाबले के विजेता खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित किया.
कानपुर जोन की 23 वीं अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता.
प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों का सम्मान-
- कानपुर जोन की 23वीं अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया.
- जिसमें बॉक्सिंग मुकाबले में इटावा के संजीत कुमार विजयी हुए.
- इसी तरह महिला बॉक्सिंग में कानपुर नगर की हेमलता ने अपनी जीत का परचम लहराया.
- इस दौरान फतेहगढ़ के अंकित कुमार, कन्नौज के गजेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया.
- मुख्यातिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.