उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बेवजह घूमने वालों पर सख्त हुई पुलिस, 21 बाइक सीज - फर्रुखाबाद में बेवजह घूमने वालों पर सख्त हुई पुलिस

यूपी के फर्रुखाबाद में पुलिस ने बावजूद बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है. एसपी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि बिना कारण घूमते पाए जाने पर 21 बाइक सीज की गई है.

फर्रुखाबाद समाचार.
बेवजह घूमने वालों पर सख्त हुई पुलिस.

By

Published : Apr 11, 2020, 11:37 PM IST

फर्रुखाबाद: लॉकडाउन के बावजूद बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है. एसपी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि बिना कारण घूमते पाए जाने पर 21 बाइक सीज की गई है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की है.

कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट है. इसके बावजूद सड़कों पर बिना वजह घूमनेे वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है. एसपी से लेकर सिपाही तक लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. इसके बावजूद कुछ शरारती तत्व पुलिस के आदेश का पालन करने को तैयार नहीं हैं.

बेवजह घूमने वालों पर सख्त हुई पुलिस.

एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कुल 111 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. अब तक 377 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि सड़कों पर घूमने वाले 11,298 वाहन चेक किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ में 1228 वाहन चालक घरों से बाहर घूमने का कोई उचित कारण नहीं बता पाए, जिनका चालान किया गया है. 21 वाहन सीज हुए हैं. ऐसे लोगों से 1 लाख 78 हजार 100 रुपये सम्मन शुल्क वसूला जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details