फर्रुखाबाद: जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं जान जोखिम में डालकर लोग बढ़ते जल स्तर को देखने जा रहे हैं. ढाई घाट पर चार दोस्त मोटर बोट से नदीं में पहुंच गए. इस दौरान बोट अचानक पलट गई और वह नदी में बने पुल के पिलर के पास फंस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाविकों की मदद से सभी को बचा लिया. मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र का है.
फर्रुखाबाद: गंगा में डूबते चार दोस्तों की पुलिस ने बचाई जान
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने गंगा नदी में डूबते चार दोस्तों की जान बचाई. अचानक से मोटर बोट पलटने के कारण सभी नदी में फंस गए थे.
थाना क्षेत्र के ढाई घाट पर चार युवक मिताली, सोनू पाठक, सोनू अग्निहोत्री और लक्ष्मीशंकर मंगलवार शाम करीब 5 बजे गंगा किनारे पहुंचे थे. किराए की मोटर बोट लेकर वह नदी में चले गए. बोट जैसे ही तेज धारा में पहुंची, तो अनियंत्रित होकर पुल के पिलर से टकराकर पलट गई. इस बीच नाविक ने कूदकर अपनी जान बचा ली, जबकि चारों दोस्त वहीं फंसे रहे.
नदी किनारे मौजूद ग्रामीणों ने चारों को डूबते देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष आरके रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद दो नाविकों की मदद से चारों दोस्तों को पुलिस ने सुरक्षित नदी से बाहर निकाला और इलाज के लिए शमशाबाद सीएचसी लेकर गए, जहां पर प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने सभी को उनके परिजनों के हवाले कर दिया.