फर्रुखाबाद: जिले में डीआईओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी को धमकी देने के मामले में अज्ञात के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है. आदर्श त्रिपाठी को बीती 3 मार्च को एक पत्र मिला था. इसमें उनकी हत्या करने की धमकी दी गई थी. मामले में फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. डीआईओएस ने विभाग के कुछ कर्मचारियों पर शक जताते हुए सुरक्षा की मांग की है.
तीन मार्च को मिला था पत्र
डीआइओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी को 3 मार्च को डाक से एक पत्र मिला था. पत्र में हत्या करने की धमकी दी गई थी. डीआईओएस ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को पत्र की जानकारी दी. साथ ही कोतवाली में तहरीर भी दी थी. तहरीर में उन्होंने कार्यालय के ही कुछ कर्मचारियों और विभाग से जुड़े अन्य लोगों पर शक जताया था.
उन्होंने कहा कि सही कार्यप्रणाली नहीं पाए जाने पर उन्होंने माध्यमिक शिक्षा संबद्ध व्यक्तियों से सूचनाएं, अभिलेख और स्पष्टीकरण मांगे थे. इसके साथ ही जांच कऔर कार्रवाई के लिए पत्र भेजे थे. इसके बाद समय सीमा पूर्ण होने पर उन्होंने कार्यालय सहायक और लिपिक के पटल बदल दिए थे.
इसे भी पढ़ें :पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को हत्या की धमकी देने वाले पर FIR
डीआइओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने कहा कि इसी कार्रवाई से असंतुष्ट होकर कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने जान से मारने की धमकी दी होगी. उन्होंने सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है. कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि डीआईओएस की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.