उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः पुलिसकर्मियों ने महिला को बालों से घसीटकर एंबुलेंस में डाला, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल

यूपी की फर्रुखाबाद पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. यहां कलेक्ट्रेट परिसर में चार महिला सिपाही एक युवती का बाल पकड़कर घसीटते हुए उसे एंबुलेंस में डालते नजर आए. फिलहाल इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

viral video of farrukhabad
फर्रुखाबाद में पुलिसकर्मियों का एक महिला को उसके बालों से खींचते हुए वीडियो वायरल हुआ.

By

Published : Feb 20, 2020, 8:22 PM IST

फर्रुखाबाद: पुलिस एक बार फिर विवादों में फंसती नजर आ रही है. इस बार बेरहमी से बाल पकड़कर एक महिला को खींचकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है.

फतेहगढ़ स्थित कलेक्टेट परिसर में एक युवती जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से किसी मामले की शिकायत करने पहुंची थी. इस दौरान उसकी तबीयत ठीक न होने पर डीएम उसे जिला अस्पताल ले जाने के निर्देश देकर चले गए. इसके बाद चार महिला सिपाहियों ने युवती के बाल पकड़कर घसीटते हुए एंबुलेंस में डालकर लोहिया अस्पताल भेजा.

देखें वीडियो.

इस दौरान सिपाहियों ने युवती को बालों से पकड़कर खींचा तो उसकी चीख से कलेक्टेट परिसर में मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई. तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:फर्रुखाबादः शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा !

ABOUT THE AUTHOR

...view details