फर्रुखाबादः जिले में बीते दिनों प्रधान प्रत्याशी मोहम्मद नकी सिद्दीकी ने रैली निकालकर कोविड-19 प्रोटोकॉल और धारा 144 की खुलेआम धज्जियां उड़ाई थी. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी और उनके साले सहित 60 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला ?
यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर दावेदार मैदान में हैं. इसी कड़ी में फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र स्थित ईसापुर गांव में प्रधान प्रत्याशी मोहम्मद नकी सिद्दीकी ने रैली निकाली थी. इसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई थी, जिसने कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ धारा 144 के नियमों का भी उल्लंघन किया था. रैली में ज्यादा लोग बगैर मास्क के पहुंचे थे. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हुआ था. इस रैली को ग्राम पंचायत के सभी मजरों में कई घंटों तक घुमाया गया. मौके पर मौजूद किसी ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया.