उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने के बाद दोस्त से हुई कहासुनी तो फावड़े से उतार दिया मौत के घाट, जमीन में दफना दिया - फर्रुखाबाद की खबर हिंदी में

फर्रुखाबाद पुलिस ने हरिनन्दन हत्या कांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 12:40 PM IST

फर्रुखाबादः जिले की पुलिस ने हरिनन्दन हत्या कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस नें गुरुवार को आरोपी नन्दराम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें घटना का खुलासा किया.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि थाना कंपिल के ग्राम अलियापुर निवासी हरीनन्दन उर्फ बाबा की फावड़े से काटकर 16 दिंसबर को हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद उसकी लाश को गड्डा खोदकर दफन कर दिया गया था. 18 दिसंबर को उसका शव खेत में दबा मिला था. धनपाल नें गांव के ही नामजद आरोपी नन्दराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस नें गुरुवार को आरोपी नन्दराम को आला कत्ल फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया था.

नंदराम ने पुलिस को बताया कि दोनों काफी अच्छे दोस्त थे. 16 दिसंबर को वह गेहूं के खेत में पानी लग रहा था .वहीं पर बाबा शराब लेकर साइकिल से खेत आया. दोनों ने शराब की दावत उड़ाई. इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उसने गुस्से में आकर फावड़े से हरिनन्दन की हत्या कर दी. इसके बाद फावड़े से मिट्टी खोदकर शव को दफना दिया. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details