उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: डंडे से पीटकर की बस चालक की हत्या, गुमराह करने के लिए नदी में धकेली बस - स्कूली बस चालक हत्याकांड का खुलासा

यूपी के फर्रुखाबाद में बाइक में मामूली टक्कर लगने पर बस चालक को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र के अनुसार, आरोपी ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए बस नदी में धकेल दी थी.

टक्कर लगने पर बस चालक को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Oct 30, 2019, 11:17 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में बाइक में मामूली टक्कर लगने पर बस चालक को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र के अनुसार, आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए बस नदी में धकेल दी थी. हत्या में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानें पूरी घटना
फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने स्कूली बस चालक हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि राजेश ने बच्चे के जन्मदिन पर विगत 25 सितंबर को दावत और नौटंकी का आयोजन किया था. इसमें गांव बिरसिंहपुर निवासी संदीप, वीरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, नन्के सिंह और मुनेंद्र यादव गए हुए थे. दावत के बाद जब मुनेंद्र अपनी बस बाहर निकाल रहा था. इसी बीच पीछे खड़ी वीरे की बाइक में बस की मामूली टक्कर लग गई.

घटना की जानकारी देते एसपी.
डंडे से पीटते हुए की हत्या
वीरे को यह नागवार गुजरा तो उसने बस से मुनेंद्र को नीचे उतार लिया. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि मुनेंद्र ने वीरे को पीटना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने आकर बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इसके बाद मुनेंद्र बस लेकर घर के लिए रवाना हो गया. मगर, वीरे ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस का पीछा किया और कुछ दूरी पर बस रुकवा कर मुनेंद्र को डंडे से पीटते हुए उसकी हत्या कर दी.
हादसे का रूप देने की साजिश
आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए बस रामगंगा नदी में धकेल दी थी. इस मामले में पुलिस ने गांव भटौली निवासी राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details