उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को दबोचा, मचा हडंकंप - फर्रुबाद की खबरें

फर्रुखाबाद जिले में आईपीएल में सट्टा लगाने वाले तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 500 रुपये नगद, 4 मोबाइल, एक स्कूटी की बरामद की है.

etv bharat
सट्टेबाज

By

Published : Apr 21, 2023, 6:03 PM IST

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में पुलिस ने शुक्रवार को सट्टे का कारोबार चला रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से 500 रुपये नगद, 4 मोबाइल, एक स्कूटी की बरामद की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आईपीएल की सट्टेबाजी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मोहल्ला राजीव गांधी नगर में रहने वाले ओम गुप्ता के मकान में आईपीएल की सट्टेबाजी की जा रही है. इसी सूचना पर इंस्पेक्टर ने रेलवे रोड चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी व एसओजी टीम के साथ छापा मारा.

पुलिस ने मकान में आईपीएल की सट्टेबाजी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें ओम गुप्ता पुत्र रवि प्रकाश, लाल गेट निवासी निशांत यादव यादव पुत्र राघवेंद्र एवं मोहल्ला नवाब न्यामत खां पश्चिम निवासी अंकित शर्मा पुत्र रामनरेश शामिल हैं. पुलिस को घटनास्थल से से 500 रुपये, 4 मोबाइल फोन और एक स्कूटी मिली. पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया.

कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार एवं भागे हुए युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. भागने वाले युवकों की तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details