उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: लूट के इरादे से चौकीदार की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - चौकीदार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने चौकीदार की हत्या कर नकदी लूटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में संलिप्त एक आरोपी फरार चल रहा है.

etv bharat
चौकीदार की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 26, 2019, 11:47 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में तंबाकू गोदाम के चौकीदार की हत्या कर नकदी लूटने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि उनका एक साथी फरार है. घटना को अंजाम गोदाम के ही कर्मचारी ने अपने चचेरे भाई, बहनोई के भाई व मित्र के साथ मिलकर दिया था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी व अन्य सामान बरामद किया है.

चौकीदार की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार.
  • एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने लूट की नीयत से हत्या किए जाने का खुलासा किया है.
  • दरअसल, बीते शनिवार को तंबाकू गोदाम के चौकीदार सोबरन की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी.
  • आरोपी लुटेरे लाखों की नकदी लूटकर फरार हो गए थे.
  • घटना के खुलासे को लेकर स्वॉट टीम, कोतवाल और सर्विलांस की तीन टीमें लगाई थीं.
  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • वहीं इस वारदात में संलिप्त एक आरोपी फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें- हापुड़ में घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग, किशोरी की मौत

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह तीन-चार महीने से गोदाम में काम कर रहा था. दीपावली पर गोदाम मालिक ने उसे कुछ भी उपहार नहीं दिया. इस कारण उसने चोरी की योजना बनाई थी. घटना को अंजाम देने से पहले एक खेत में बैठकर खाना खाया और 12 बजे के बाद गोदाम में चोरी की नियत से घुसे थे. चौकीदार सोबरन जाग रहा था. अंदर जाते ही वह शोर मचाने लगा. जिस पर उसकी तौलिया से मुंह ढककर हत्या कर दी.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details