फर्रुखाबाद: जिले में तंबाकू गोदाम के चौकीदार की हत्या कर नकदी लूटने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि उनका एक साथी फरार है. घटना को अंजाम गोदाम के ही कर्मचारी ने अपने चचेरे भाई, बहनोई के भाई व मित्र के साथ मिलकर दिया था. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी व अन्य सामान बरामद किया है.
- एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने लूट की नीयत से हत्या किए जाने का खुलासा किया है.
- दरअसल, बीते शनिवार को तंबाकू गोदाम के चौकीदार सोबरन की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी.
- आरोपी लुटेरे लाखों की नकदी लूटकर फरार हो गए थे.
- घटना के खुलासे को लेकर स्वॉट टीम, कोतवाल और सर्विलांस की तीन टीमें लगाई थीं.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- वहीं इस वारदात में संलिप्त एक आरोपी फरार चल रहा है.