उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत छह गिरफ्तार - शातिर बदमाश

यूपी के फर्रुखाबाद में लूट की घटना को अंजाम देने वाले उड़ीसा के गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मंगलवार को गिरोह के चार शातिर अपराधी समेत दो महिलाओं को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 13, 2019, 11:37 PM IST

फर्रुखाबाद:यूपी समेत कई जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले उड़ीसा के गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आरोपी लूट का सामान उड़ीसा जाकर बेंचा करते थे. मंगलवार को गिरोह के चार शातिर अपराधी समेत दो महिलाओं को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल,पांच कारतूस और दो बाइक साथ ही ज्वैलरी सहित कुल 12 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है.

घटना की जानकारी देते एसपी.
क्या है पूरा मामला:
  • मामला फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन का है.
  • इन आरोपियों ने कई राज्यों में लूट की घटना को अंजाम दिया है.
  • उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, एमपी समेत कई राज्यों में उक्त आरोपी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
  • आरोपियों के खिलाफ यूपी में 7 मामले और अन्य राज्यों में 14 केस दर्ज हैं.
  • आरोपियों ने 25 जुलाई को स्कूटी की डिग्गी तोड़कर बैग से ज्वेलरी चोरी की थी.
  • आरोपियों के पास से 200 ग्राम सोने के आभूषण, 4 किलो चांदी के जेवरात सहित 12 लाख का सामान बरामद किया गया है.
  • आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह में शामिल महिलाएं रेकी का काम करती थीं.
  • इसके बाद शातिर बदमाश मौका पाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.

पुलिस फोर्स सहित छापेमारी कर चार शातिर लुटेरों समेत दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो देशी पिस्तौल 315 बोर, पांच कारतूस, दो बाइक बरामद किया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर 200 ग्राम सोने के आभूषण, 4 किलो चांदी के जेवरात सहित करीब 12 लाख का माल बरामद किया गया है. इसके अलावा भी आरोपियों के खिलाफ अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details