उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 4 लुटेरे गिरफ्तार - फर्रुखाबाद क्राइन की खबरें

फर्रुखाबाद में पुलिस ने 4 लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से लूट के रुपये और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद हुए हैं.

मुठभेड़ में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया
मुठभेड़ में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया

By

Published : Oct 6, 2022, 5:45 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में लूट की घटना का खुलासा किया है. व्यापारी गगन कटियार से हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.

लुटेरों के पास 91400 रुपये, घटना में प्रयोग की गई दो बाइकें, तीन 315 बोर के तमंचे, मिर्ची पाउडर का पैकेट एवं प्लास्टिक की टॉर्च बरामद हुई है. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने मोहल्ला शांति नगर पजावा निवासी रवि, शिवम मोहल्ला गंगादरवाजा निवासी आजाद कुशवाहा और नीरज जाटव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इन लुटेरों को ग्राम खानपुर मैदान के निकट डकैती की योजना बनाते समय मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. शहर के बालाजीपुरम निवासी गगन कटियार ने 4 लाख 25 हजार रुपये लूट लिए जाने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था. जबकि मुख्य आरोपी फरार है, उसे भी जल्द पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details