उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: 1 करोड़ की अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - फर्रुखाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद पुलिस ने 10 किलो अफीम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि चारों आरोपी झारखंड से अफीम लाकर कई राज्यों में सप्लाई करते थे.

farrukhabad police news
पुलिस की गिरफ्त में अफीम तस्कर

By

Published : Jul 31, 2020, 5:07 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार को सातनपुर मंडी के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने 10 किलो अफीम के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अफीम को कई राज्यों में सप्लाई करते थे.

मामले की जानकारी देते एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र.

फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को सातनपुर मंडी के पास कोतवाली फर्रुखाबाद प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान टीम ने एक डीसीएम को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली. ट्रक में दस किलो अफीम बरामद हुई, जो कि आरोपियों ने डीसीएम के अंदर छिपाकर रखी हुई थी. अफीम बरामद होने के बाद पुलिस ने मौके पर डीसीएम सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान बदायूं निवासी भानु प्रताप सिंह, बरेली के रहने वाले तेज पाल, रत्नेश और महिपाल के रूप में हुई है.

झारखंड से अफीम लाकर करते थे सप्लाई
एसपी के अनुसार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग झारखंड के रामगढ़ जिले से अफीम लाए थे, जो कि बरेली के श्याम बिहारी, प्रेम सिंह व विजय सिंह को बेची जानी थी. इसके बाद यह लोग पंजाब समेत अन्य राज्यों में अफीम की सप्लाई करते थे. उक्त आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के नेटवर्क को खंगालने में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details