उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः डी-15 गैंग के एक अभियुक्त समेत चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक शातिर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. इनमें से एक डी-15 गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है.

फर्रुखाबाद में डी-15 गैंग के एक अभियुक्त गिरफ्तार.
फर्रुखाबाद में डी-15 गैंग के एक अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Aug 17, 2020, 11:43 PM IST

फर्रुखाबाद: कंपिल पुलिस ने टॉप टेन की सूची में शामिल एक अभियुक्त को देसी रायफल व चार कारतूस समेत गिरफ्तार किया है. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त डी-15 गैंग का सक्रिय सदस्य है. इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने दी जानकारी
एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को कंपिल थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार को मुखबिर से डी-15 गैंग के एक सदस्य की सूचना मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए राजू उर्फ सतीश को एक देसी रायफल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक राजू उर्फ सतीश को आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में किशोरी के साथ हैवानियत करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अभियुक्त पर दर्ज हैं कई मुकदमें
एसपी ने बताया कि शातिर राजू नशीले पदार्थ की तस्करी करता था. इसके अलावा वह फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं.

चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार
कंपिल पुलिस ने गंगपुर गांव निवासी अनिल पाल को रामेश्वरनाथ मंदिर के पास से चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी ओमवीर भागने में सफल रहा. पुलिस का दावा है कि चोरी की यह बाइक दो साल पहले गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम से चोरी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details