फर्रुखाबाद:जिले में सट्टा माफियाओं को न तो पुलिस से डर है और न ही कानून का. वहीं, जिले में सट्टे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. हम बात कर रहे हैं फर्रुखाबाद की. यहां जुआ और सट्टा के अवैध कारोबार बड़ी तेजी से फलफूल रहा है. इसके गिरफ्त में युवा पीढ़ी तेजी से आ रहे हैं. फर्रुखाबाद की पुलिस ने रविवार को एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक मकान के अंदर सट्टा माफिया राधा कृष्ण वर्मा सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
वैसे तो जनपद में आए दिन सट्टा खेलने का वीडियो वायरल होते रहता है. इन सामाजिक कृतियों की वजह से अधिकांश परिवार जहां आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो वहीं, काफी युवाओं के कदम अपराध की दुनिया की ओर अग्रसर हो रहे हैं. इसकी दूसरी तरफ जुआ सट्टा शराब वालों की चांदी हो रही है. फर्रुखाबाद की तंग गलियों में काफी लोग सट्टे के धंधे से जुड़े हुए हैं. जिले में एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें सट्टे का कारोबार चलते हुए दर्शाया गया है.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'