फर्रुखाबाद:जिले में 25 हजार के इनामी बदमाश अनुपम शुक्ला उर्फ शिवम शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाश कई महीनों से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार उत्तराखंड से पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश पर डकैती और गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं. जिले में अभी भी 12 इनामी बदमाश फरार हैं. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसपी अशोक कुमार मीणा
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश कई महीनों से फरार चल रहा था. बदमाश पर कोतवाली कायमगंज में गैंगस्टर व डकैती का मामला दर्ज है.
कोतवाली कायमगंज पुलिस ने मोहल्ला सधवाड़ा निवासी 25 हजार के इनामी अपराधी शिवम उर्फ अनुपम शुक्ला पुत्र शिवदीन प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. शिवम उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में चोरी-छिपे रह रहा था. पुलिस ने वहां कनखल जगजीत नगर निवासी आकाश धीमन के घर छापा मारकर शिवम को गिरफ्तार कर लिया. शिवम कोतवाली कायमगंज में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहा था. यही नहीं वह डकैती के मुकदमे का आरोपी है. वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने डकैती और गैंगस्टर के आरोपी को पकड़ा है.