फर्रुखाबाद पुलिस ने एक लाख रुपये के साथ 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
फर्रुखाबादः जिले राजेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से 1 लाख 19 हजार 675 रुपये, 10 बाइकें और 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ेंः भ्रष्टाचार मामले में खालापार चौकी प्रभारी, 4 सिपाही लाइनहाजिर
राजेपुर थाना क्षेत्र के राजेपुरी राठौरी निवासी श्यामवीर उर्फ लल्लू सिंह के घर छापेमारी की. पुलिस ने मकान में छापा मारने से पहले पुलिस अधीक्षक से अनुमती ली थी. पुलिस ने श्यामवीर सिंह के घर के अंदर जुआ खेलते हुए अनवार पुत्र मो. अली निवासी दौलतपुर चकई राजेपुर, मोहित तिवारी पुत्र संजीव तिवारी निवासी राजेपुर राठौरी, इकलाख पुत्र रहूफ खां निवासी दौलतपुर चकई, पंकज पुत्र धर्मपाल निवासी धर्मपुर अल्लागंज शाहजहांपुर, सुमेर पुत्र रमेश निवासी अलीगढ़ राजेपुर, सतेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी अलीगढ़, रामसनेही पुत्र खुशीराम निवासी कुशमापुर, योगेन्द्र पुत्र प्रभुदयाल निवासी मोहद्दीनपुर, ब्रजपाल पुत्र छम्मन निवासी अलीगढ़ राजेपुर और मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि लल्लू सिंह के घर पर काफी दिनों से चोरी चुपके जुए का अड्डा चलाया जा रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप