फर्रुखाबाद : एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का दम भर रही है. तो दूसरी ओर फर्रुखाबाद पुलिस उसका खुलेआम माखौल उड़ा रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस वालों को पीड़ित महिला को खसीटकर ले जाते हुए दिखाया गया है. पीड़ित पक्ष ने दारोगा अभय प्रताप पर दबंगों से पैसे की सांठगांठ का आरोप लगाया है.
फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा गुंडई का आरोप, वीडियो वायरल - फर्रुखाबाद पुलिस
फर्रुखाबाद पुलिस पर पैसों का लेन-देन कर अवैध कब्जा करवाने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस को पीड़ित महिला को जबरदस्ती खींच कर ले जाते हुए दिखाया जा रहा है. इस दौरान कांस्टेबल उसके साथ अभद्रता भी कर रहे हैं.
![फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा गुंडई का आरोप, वीडियो वायरल महिला को हटाती पुलिस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9481945-266-9481945-1604889745853.jpg)
पुलिस पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप
वायरल वीडियो में पीड़ित महिला अवैध निर्माण को रोकने की कोशिश में बैठी हुई थी. इसी दौरान इलाके के दारोगा अभय प्रताप और महिला कांस्टेबल उन्हें खसीटते हुए ले जा रहे हैं. इस बीच महिला कांस्टेबल पीड़ित के साथ अभद्रता भी करती दिख रही है. जिम्मेदार अफसरों से जब दारोगा की शिकायत की गयी, तो वे भी इनका बचाव करते दिखे. जबकि एसडीएम सदर ने दिनांक 6.11.2020 को फतेहगढ़ कोतवाल को आदेशित किया था कि न्यायालय में मामला विचाराधीन है इसलिए यथास्थिति बनाए रखी जाए. इसके बावजूद भी दबंगों ने पुलिस से मिलकर अवैध निर्माण करा रहे हैं. कोर्ट में मामला चल रहा है इसके बावजूद दबंग पुलिस के सहारे अपनी गुंडई दिखा रहे हैं. जिससे पता चलता है कि फर्रुखाबाद पुलिस जिस पर कानून बनाए रखने की जिम्मेदारी थी, वहीं उसको तोड़ने में लगा है.