फर्रुखाबाद :जिले में सड़क दुर्घटना में घायल नल मिस्त्री की उपचार के दौरान सात दिन बाद मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क दुर्घटना में घायल नल मिस्त्री की उपचार के दौरान मौत - नल मिस्त्री की मौत
जिले में सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक नल मिस्त्री का काम करता था.
फर्रूखाबाद में सड़क हादसे में घायल मिस्त्री की मौत.
क्या है पूरा मामला
अमृतपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 45 वर्षीय अखिलेश कुमार फखरपुर जा रहे थे. उसी दौरान अचानक गांव के निकट आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जयवीर सिंह की दुकान के सामने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. 24 मार्च को अखिलेश को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां मंगलवार की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.