फर्रूखाबाद :राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर के लोग चीते की चहलकदमी से खौफजदा हैं. प्रधान मुख्य वन संरक्षक के मुताबिक, लगातार हो रहे मवेशियों पर हमले के बाद वन विभाग ने जब कैमरे से ट्रेस किया तो इलाके में चीते के घूमने का पता चला. शुक्रवार रात दो ट्रेस कैमरे में चीते की तस्वीर कैद हो गई. वन विभाग के अफसरों ने इलाके में डेरा डाल दिया है और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव यूपी सुनील पांडे ने बताया कि गांव उदयपुर की कटरी में चीते का आवागमन कन्फर्म होने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. ग्रामीण महिलाएं भी सतर्क हैं और जानवरों की निगरानी दिन-रात कर रही है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व और दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी के विशेषज्ञों की टीम ने डेरा डाल दिया है.