फर्रुखाबाद: जनपद के रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़े जाने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर रविवार देर शाम को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गए. यहां स्टेशन कार्यालय के बाहर स्थित आरपीएफ थाने में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर सुंदरकांड का पाठ पढ़ने की धमकी दी.
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू महासभा के कार्यकर्ता स्टेशन पहुंच गए. यहां हिंदू महासभा के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर आरपीएफ थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लग गए. अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़े जाने की इजाजत देना गलत है. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही नमाज अदा होने वाले स्थल के CCTV फुटेज दिखाने की मांग की. इस पर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यहां कोई भी कैमरा नहीं लगाया गया है. इसके बाद युवा प्रदेश अध्यक्ष ने फर्रुखाबाद रेलवे प्रशासन को 2 दिन के अंदर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्रवाई न करने पर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ पढ़ेंगे.