उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प मैनेजर को घर में बंधक बना लूटा - फर्रुखाबाद की खबरें

फर्रुखाबाद में पेट्रोल पम्प मैनेजर को घर में बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट लिया गया. आरोपियों ने तमंचे के बल पर लूट की. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस और सर्विलांस टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की. पुलिस आसपास की सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

crime in farrukhabad
पुलिस आसपास की सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

By

Published : Oct 22, 2020, 5:30 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में जनपद में अपराधियों के हौसले अभी भी बुलंद हैं. इसकी नमूना तब देखने को मिला जब पेट्रोल पम्प मैनेजर के घर में घुसकर दिनदहाड़े नकदी लूट ली और आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और सर्विलांस टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की.

इस तरह की वारदात

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी मो. जकी शम्सी लाल दरवाजे रोडबेज बस अड्डे के सामने अपने भाई नाजीम शम्सी के पेट्रोल पम्प पर मैनेजर हैं. जकी ने बताया कि वह दोपहर लगभग दो बजे अपने घर पहुंचे और मुख्य दरवाजे से घर में प्रवेश किया. पत्नी शहारा और 18 वर्षीय पुत्र अबू तीसरी मंजिल पर थे. उनके दरवाजे का ताला भीतर से बंद था. जकी ने बताया कि जब वह तीसरी मंजिल पर जाने के लिए जीने से ऊपर जा रहे थे. उस समय दो बदमाश ऊपर से नीचे आ रहे थे. इसमें एक बदमाश आर्मी डिजायन के कपड़े और टोपी पहने था. जकी को देखते ही बदमाशों ने उसके मुंह पर गत्तों में लगाने वाला टेप लगा दिया. एक बदमाश ने उसकी कनपटी और दूसरे बदमाश ने उसके सीने पर तमंचा लगा दिया. बदमाश बोले चिल्लाना नहीं, उन्हें केवल पैसा चाहिए. यदि चिल्लाये तो गोली मार देंगे. इसके बाद उन्होंने जकी का मोबाइल और उसकी पीछे की जेब में रखे लगभग 9 हजार रुपये लूट लिए और मोबाइल वापस देकर भाग गए. घटना के बाद जकी नें अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. परिजनों नें डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद डायल 112 और घुमना चौकी इंचार्ज शिव शंकर तिवारी सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

पीड़ित जकी के घर में सीसीटीवी नही लगा है. उनके घर के चंद कदम दूर कुछ लोगों ने उन संदिग्धों को खड़े देखा था, लेकिन जिस मकान के पास संदिग्ध खड़े थे वह मकान जकी के भाई का है. उसका सीसीटीवी खराब निकला. चौकी इंचार्ज शिवशंकर तिवारी नें बताया कि जांच की जा रही है. अन्य जगहों पर सीसीटीवी चेक किये जा रहे है. घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details