उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने से सगे भाइयों की हालत बिगड़ी, एक की मौत - drinking alcohol in farrukhabad

फर्रुखाबाद जिले में शराब पीने से 2 सगे भाइयों की हालत खराब हो गई. हालत गंभीर होने पर उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है.

शराब पीने से 2 सगे भाइयों की हालत खराब
शराब पीने से 2 सगे भाइयों की हालत खराब

By

Published : Apr 1, 2021, 8:01 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में शराब पीने से 2 सगे भाइयों की हालत खराब हो गई. हालत गंभीर होने पर उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहां पर एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है.

पूरा मामला थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम नगला खरा पिलखना का है. (70 वर्षीय) महाराज सिंह और (55 वर्षीय) झब्बू सिंह ने मंगलवार की रात को शराब पी ली थी. शराब पीने से अचानक उन लोगों की हालत बिगड़ गई. इसके बाद परिजनों ने उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराया. हालत ज्यादा खराब होने पर महाराज सिंह की बीती रात मौत हो गई. वहीं झब्बू सिंह को अलग नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने दी जानकारी

घटना की जानकारी होने पर सीओ राजवीर सिंह और एसडीएम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों व्यक्ति सांस रोग से पीड़ित हैं. इसी के चलते महाराज सिंह की मौत हो गयी. शराब पीने से मौत की बात गलत है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -गुपचुप तरीके से सेंट्रल जेल से रिहा हुए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details