उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन: फर्रुखाबाद में ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर धरने पर बैठे लोग

फर्रुखाबाद में ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर मोहल्ले के कुछ लोग धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को धरने पर से हटा दिया है.

फर्रुखाबाद में बिजली विभाग
धरने पर बैठे लोग.

By

Published : Apr 15, 2020, 11:15 PM IST

फर्रुखाबाद:कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड स्थित एक होटल के सामने 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया, जिससे दो मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. गर्मी से परेशान गुस्साए लोग धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर हटाया.

धरने पर बैठे लोग.

लॉकडाउन को भूल धरने पर बैठे लोग
बुधवार को कोतवाली सदर क्षेत्र में रेलवे रोड स्थित एक होटल के सामने का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उसकी मरम्मत की, लेकिन ट्रांसफार्मर दोबारा खराब हो गया. इससे मोहल्ला छक्का नाजिर कूंचा व रस्तोगियान की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. दोनों मोहल्लों के लोग शाम के समय सड़क पर आ गए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर धरने पर बैठ गए.

पुलिस ने समझा कर धरना खुलवाया
धरने में अधिकांश लोग मास्क तक नहीं लगाए थे. रेलवे रोड चौकी प्रभारी ने आकर लोगों को समझाया. परेशान लोगों ने आरोप लगाया कि जेई से कई बार संपर्क करने के बाद भी समस्या का हल नहीं किया गया. पुलिस ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान होने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग धरने से उठे.

सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिस पर कुछ लोग नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर धरना दे रहे थे. पुलिस प्रशासन अब धरने पर बैठे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details