फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दस साल पहले कायमगंज क्षेत्र के गांव पलिया में लाखों का बजट खर्च कर विद्युतीकरण का काम कराया गया था. संस्था ने गांव में लाइन बनाकर कनेक्शन बांट दिए और लोगों के दरवाजों पर मीटर भी लगा दिए. उसके कुछ दिन बाद ठेकेदार के कर्मचारी खंभे उखाड़कर ट्रांसफार्मर और तार तक उतार ले गए. पुराने कनेक्शन स्वीकृत होने से विभाग की ओर से लाखों रुपए की बकाएदारी दिखाकर बिल भेजे जा रहे हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है.
कायमगंज क्षेत्र के गांव पलिया निवासी मुंशीराम, राम प्रकाश, रघुवीर, राकेश और सोनेलाल ने अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि उन लोगों के घर मीटर लगाकर बिजली कनेक्शन दे दिए गए थे. लेकिन उन लोगों को एक दिन भी बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं. इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित रूप से कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.
नए कनेक्शन के बाद भी पुराने बिल
गांव के ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा विद्युतीकरण किया गया था. लोगों को कनेक्शन भी दिए गए थे लेकिन फोटोग्राफी के बाद कर्मचारी खंभा, तार और ट्रांसफार्मर ले गए. हमें बिजली एक भी दिन नहीं मिली लेकिन बिल लगातार आ रहे हैं. ग्रामीण ने बताया कि अब गांव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण हो गया है और गांव नगर पंचायत में शामिल हो गया है. लोगों को नए विद्युत कनेक्शन भी मिल गए हैं. उसके बाद भी काफी लोगों को पुराने कनेक्शन से बिल अभी भी आ रहे हैं.
राजीव गांधी योजना के तहत मिला था कनेक्शन