फर्रुखाबाद: जिले में कई दिनों से हो रही बारिश के चलते इंडस्ट्रीयल एरिया के पास स्थित मोहल्लों में पानी भर गया है. जल निकासी (water logging problem) न होने के चलते मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी आए दिन चोटिल हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि करीब 2 माह से सड़क और गलियों में पानी भरा है. शिकायत करने पर भी कोई सुन नहीं रहा है.
दरअसल, नगर पालिका क्षेत्र के घेर शामू खां के मोहल्ले की गलियां इन दिनों गंदे पानी से लबालब भरी हैं. जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के चलते मोहल्ले की गलियों में नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ गया है. इस कारण स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिम्मेदार लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं, दो महीने से गलियों में भरे गंदे पानी से लोगों को बीमारियां व अन्य समस्याएं हो रही हैं. लोगों का कहना है कि घरों में भी पानी घुस गया है. जब इस मार्ग से लोग निकलते हैं तो गिरकर चोटिल हो जाते हैं.
दो महीने से मोहल्ले में भरा है गंदा पानी, लोग परेशान
फर्रुखाबाद जिले के नगर पालिका क्षेत्र घेर शामू खां मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या (water logging problem) से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि दो महीने से मोहल्ले में पानी भरा है. शिकायत के बाद भी कोई सुन नहीं रहा है.
इसे भी पढ़ें-सिंचाई और PWD विभाग को महापौर की फटकार, कहा 'काम किसका ये बाद में करें तय'
लोगों की मानें तो जिला उद्योग केंद्र में 3 साल पहले सड़क और नाली निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था, जो लंबित है. पिछले दिनों नगर पालिका ने मुख्य सड़क निर्माण का टेंडर किया था. ठेकेदार की लापरवाही से आधी सड़क बन सकी और फिर निरस्त हो गई. गड्ढों में जलभराव है, इस कारण यहां से निकलना मुश्किल हो गया है. इंडस्ट्रियल एरिया होने से वहां जलभराव की समस्या रहती है और स्थानीय राहगीरों को भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं, नगर पालिका ईओ रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जल्द से जल्द पानी निकलवाने और सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा.