उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर मजिस्ट्रेट का लोगों ने फूंका पुतला, जानिए वजह - नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य

नगर मजिस्ट्रेट के विवादित बयान देने के बाद आक्रोशित लोगों ने उनका पुतला फूंककर अपना विरोध जताया. नगर मजिस्ट्रेट ने होली को लेकर विवादित बयान दिया था.

Farrukhabad latest news
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य का लोगों ने फूंका पुतला.

By

Published : Mar 23, 2021, 12:18 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में बीते दिन पीस कमेटी की बैठक के दौरान होली के त्योहार को लेकर नगर मजिस्ट्रेट ने विवादित बयान दिया था. इस पर लोगों नें पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

यह बोल गए थे मजिस्ट्रेट

शहर कोतवाली में होली, पंचायत चुनाव आदि को लेकर शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें सभी से त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई थी. इस मीटिंग का नेतृत्व कर रहे नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि होली नशे का त्योहार है. उनकी इस बात का बैठक में मौजूद अधिवक्ता डॉ. दीपक द्विवेदी ने विरोध किया था.

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

हिन्दू आर्मी के प्रदेश संयोजक अंकित तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने चौक पर सिटी मजिस्ट्रेट का पुतला फूंका. इस दौरान प्रदेश संयोजक ने कहा कि नगर मजिस्ट्रेट के बयान से हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. लिहाजा वह अपने वक्तव्य वापस लें, नहीं तो आंदोलन उग्र किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details