उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत संविदाकर्मी का शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बीते दिनों उपचार के दौरान करंट से झुलसे संविदाकर्मी की मौत हो गई थी. सोमवार को परिजनों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

People blocked road in farrukhabad
फर्रुखाबाद में लोगों ने शव रखकर सड़क किया जाम.

By

Published : Apr 5, 2021, 10:04 PM IST

फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम किदबई नगर निवासी 21 वर्षीय दीपक पुत्र ब्रजमोहन बिजली विभाग में संविदाकर्मी था. वह बीते दिन रजीपुर के निकट बिजली ठीक कर रहा था. तभी विद्युत सप्लाई आ गई और वह झुलस गया. गंभीर रूप से झुलसे संविदाकर्मी को सीएचसी से लोहिया अस्पताल और लोहिया अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:गोताखोरों ने गंगा में कूदी महिला को बचाया, ये थी वजह

सोमवार को परिजन उसका शव भीड़ के साथ लेकर कमालगंज कस्बा पहुंचे और मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजन विद्युत विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. कमालगंज थाना प्रभारी अजय नारायण ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details