फर्रुखाबाद:जिले में कोरोना वॉरियर्स के साथ अभद्रता और चाकू से हमला करने की घटना का मामला सामने आया है. दरअसल बाहर से आए युवकों की सूचना पुलिस को देना कोरोना वाॅरियर्स के लिये भारी पड़ गया. आरोप है कि उन युवकों ने कोरोना वाॅरियर्स पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फर्रुखाबाद: गुजरात से आए लोगों ने कोरोना वाॅरियर्स पर किया चाकू से हमला - कोरोना वाॅरियर्स
फर्रुखाबाद में कोरोना वॉरियर्स के ऊपर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले में घायल व्यक्ति
कोरोना वाॅरियर्स ने मारपीट की शिकायत की थी, जिसके आधार पर शहर कोतवाली में लाल मोहम्मद समेत तीन लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल तीनों आरोपियों को बाबू सिंह मेडिकल काॅलेज के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया है.
-मन्नी लाल गौड़, सीओ सिटी