उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांवों में लोग बुखार से पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग कर रहा खानापूर्ति

फर्रुखाबाद में जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव मूसाखिरिया और बिडेल में लोग डेंगू और वायरल फीवर की चपेट में हैं. तेज वायरल बुखार के चलते लोगों की समस्या बढ़ती जा रही हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है.

गंदगी.
गंदगी.

By

Published : Sep 7, 2021, 12:14 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव मूसाखिरिया और बिडेल में लोग डेंगू और वायरल फीवर की चपेट में हैं. तेज वायरल बुखार के चलते लोगों की समस्या बढ़ती जा रही हैं. मूसाखिरिया गांव में 50 भर्ती ग्रामीण ने बुखार के चलते एक निजी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया था. गांव कोरी खेड़ा में भी बुखार ने पांव पसार दिए हैं. बीमारियों के प्रकोप से जिले में हाहाकार मचा हुआ है. बदलते मौसम और गंदगी के कारण गांव में मच्छर जनित बीमारियां पनप रही हैं. वहीं, जहानगंज थाना क्षेत्र के 12 से ज्यादा गांवों में बुखार से पीड़ित लोगों की भरमार है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ रहा है. ग्रामीण झोलाछाप से इलाज कराने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें खानापूर्ति कर गांव में भ्रमण कर लौट जाती हैं और ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग वायरल बुखार को गंभीरता से नहीं ले रहा है. गांवों में गंदगी का साम्राज्य है. नालियों में मच्छरों के लारवा पैदा हो रहे हैं. सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. मच्छरों के लारवा नष्ट करने के लिए हैंडपंप से पानी भरकर उसका छिड़काव किया जा रहा है.

बुखार से ग्रामीण पीड़ित.

जिला मुख्यालय पर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती मुसाखिरिया गांव निवासी 50 वर्षीय विनोद खटीक की मौत हो गई. बुखार से पीड़ित आसपास के लोग भयभीत नजर आ रहे हैं. परिजनों ने बताया कि पिता को 5 दिन से बुखार आ रहा था. पहले स्थानीय स्तर पर इलाज कराया. आराम न मिलने पर उन्हें फर्रुखाबाद एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें डेंगू बताया और इलाज शुरू कर दिया. उसके बाद पिता ने दम तोड़ दिया

इसे भी पढ़ें:यूपी कोरोना अपडेट: सोमवार को मिले 8 नए मरीज, बुखार के मरीजों का घर-घर सर्वे

कोरी खेड़ा गांव में भी विचित्र बुखार ने अपने पांव पसार लिए हैं. यहां करीब 5 दिन से लोग बुखार से परेशान नजर आ रहे हैं. यहां हालात तो यह हैं कि गांव में प्रधान अशोक कुमार जब बुखार से पीड़ित हुए तो पंचाल घाट रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती हो गए. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब सौ से अधिक बुखार की चपेट में हैं. करीब हर घर में कोई न कोई बुखार की चपेट में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में झांकने तक नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details