फर्रुखाबाद: जिले में जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव मूसाखिरिया और बिडेल में लोग डेंगू और वायरल फीवर की चपेट में हैं. तेज वायरल बुखार के चलते लोगों की समस्या बढ़ती जा रही हैं. मूसाखिरिया गांव में 50 भर्ती ग्रामीण ने बुखार के चलते एक निजी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया था. गांव कोरी खेड़ा में भी बुखार ने पांव पसार दिए हैं. बीमारियों के प्रकोप से जिले में हाहाकार मचा हुआ है. बदलते मौसम और गंदगी के कारण गांव में मच्छर जनित बीमारियां पनप रही हैं. वहीं, जहानगंज थाना क्षेत्र के 12 से ज्यादा गांवों में बुखार से पीड़ित लोगों की भरमार है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ रहा है. ग्रामीण झोलाछाप से इलाज कराने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें खानापूर्ति कर गांव में भ्रमण कर लौट जाती हैं और ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग वायरल बुखार को गंभीरता से नहीं ले रहा है. गांवों में गंदगी का साम्राज्य है. नालियों में मच्छरों के लारवा पैदा हो रहे हैं. सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. मच्छरों के लारवा नष्ट करने के लिए हैंडपंप से पानी भरकर उसका छिड़काव किया जा रहा है.