फर्रुखाबाद: जिले के फतेहगढ़ के मोहल्ला गोला-कोहना को सुरक्षित रखने के लिए बाहर वालों का मोहल्ले में प्रवेश बंद कर दिया गया है. मोहल्ले वालों ने 'बाहरियों का घुसना बंद' लिखकर बैनर टांग दिया है. साथ ही बिना किसी आवश्यक काम के लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं.
फर्रुखाबाद में लोगों ने बाहर टांगे बैनर, बाहरियों का प्रवेश किया वर्जित
फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ के मोहल्ला गोला-कोहना निवासियों में लॉकडाउन के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है. लोगों ने बाहर से आने वालों का प्रवेश वर्जित कर दरवाजे पर ही बैनर टांग दिया है.
लॉकडाउन के चलते आम लोग सतर्क हो गए हैं. फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गोला-कोहना में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. मोहल्ले के लोगों ने गली के बाहर बैनर लगाकर संदेश लिख दिया है. बैनर में लिखा है कि 'कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है'.
दूसरी तरफ जिले में बड़ी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से पहुंच रहे हैं. दूसरे राज्य से आए करीब 150 लोगों पर प्रशासन नजर बनाए हुए है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सड़कों पर बेवजह गाड़ी दौड़ाने वालों पर रोक लगाने के लिए यह व्यवस्था की गई है.