उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः अब अंतिम यात्रा पर कंधा देने वाले भी पड़ने लगे कम - farrukhabad khabar

कोरोना वायरस को लेकर फर्रुखाबाद में लोग इस कदर सतर्क हैं कि किसी अन्य बीमारी से मौत के हालात में भी अपने किसी खास को कंधा देने से भी परहेज करने लगे हैं. आलम यह है कि एक बुजुर्ग की अंतिम यात्रा पर चार चुनिंदा लोगों के कंधे ही नसीब हुए.

कोरोना का खौफ से अंतिम यात्रा पर कंधा देने वाले भी पड़ने लगे कम.
कोरोना का खौफ से अंतिम यात्रा पर कंधा देने वाले भी पड़ने लगे कम.

By

Published : Apr 2, 2020, 9:50 PM IST

फर्रुखाबाद: कोरोना को लेकर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. जिले में पुलिस प्रशासन जबर्दस्त सतर्कता बरत रही हैं. इस वजह से लोग अंतिम यात्रा से भी दूरी बनाने लगे हैं.

इस आखिरी सफर में कंधा देने से लेकर श्मशान तक जाने में परिवार के चुनिंदा लोग ही शामिल हो रहे हैं. इस कारण अर्थी को कंधा देने वालों की संख्या कम पड़ने लगी और अर्थी को कंधा बदलना मुनासिब नहीं हो पा रहा है.

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर निवासी एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गयी थी. मृतक के शव का सुबह पांचाल घाट पर अंतिम संस्कार होना था. हालांकि आम दिनों में अंतिम संस्कार कराने के लिए 100 से 200 तक लोगों का शामिल होना आम बात है.

इन दिनों कोरोना के खौफ के चलते अंतिम संस्कार में भी लोग नहीं शामिल हो रहे हैं. इसके चलते श्मशान घाट तक जाने के लिए वृद्ध को कंधा देने वाले घर के चार एकत्र हो पाए. यही चार लोग शव को कंधा देकर गंगा घाट पहुंचे, जहां बुजुर्ग शख्स का अंतिम संस्कार किया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details