फर्रुखाबाद: ईद पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए शनिवार की शाम को मउदरवाजा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इसमें सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार और सीओ मन्नी लाल गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि लॉकडाउन के चलते ईद की नमाज घरों पर रहकर ही अदा की जाएगी. घर पर रहकर लोग ईद का त्योहार मनाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाए.
बैठक के दौरान सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने ईद का त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की. उन्होंने आपसी विवादों से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने पूरे रमजान घर पर रहकर इबादत की, उसी तरह घर पर रहकर ही ईद की नमाज अदा करें.
पीस कमेटी की बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार शामिल हुए. अनावश्यक सड़कों पर न निकलें
उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के घर जाने से बचें और फोन करके एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दें. अनावश्यक सड़कों पर न निकलें. कोई भी शख्स कब्रिस्तान भी न जाएं. अगर किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग करें.
माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने बैठक में उपस्थित लोगों से ईद के त्योहार पर किसी प्रकार की आने वाली समस्याओं के बारे में सुझाव मांगे. जिस पर लोगों ने साफ-सफाई की व्यवस्था करने समेत पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई माहौल बिगाड़ने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया में किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.
ये भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: 1 करोड़ के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार