फर्रुखाबादः रविवार को बारावफात के अवसर पर शहर में बड़े ही धूमधाम के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस रोनहाल से शुरू होकर घूमना चौराहे पहुंचा. इस दौरान सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए थे और पुलिस हर जगह मुस्तैद दिखी. जुलूस में युवाओं ने हजरत साहब की याद में जमकर नारे लगाए. जुलूस के दौरान बच्चे और वयस्क सभी उत्साहि दिखे.
जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शहर में भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में सजी झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं. लोगों ने जुलूस पर अपनी-अपनी छतों से फूल बरसाए. जुलूस में युवाओं की अलग-अलग पोशाकों की टोलियां दिखीं.