उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पासिंग आउट परेड : यूपी के मिले 15,727 नए पुलिस के जवान - पीएसी की परेड

यूपी के सभी 76 ट्रेनिंग सेंटर पर आज नए पीएसी रिक्रूट आरक्षियों की भव्य परेड हुई. परेड के दौरान नए रिक्रूट का उत्साह देखने को मिला.

यूपी के मिले 15,727 नए पुलिस के जवान
यूपी के मिले 15,727 नए पुलिस के जवान

By

Published : Jul 12, 2022, 8:23 PM IST

फर्रुखाबाद/मेरठ/गाजीपुर/वाराणसी(ईटीवी भारत डेस्क): मंगलवार को यूपी की पीएसी की बटालियन में 15,727 नए रिक्रूट आरक्षी शामिल हुए. इन रिक्रूट को प्रदेश के 76 ट्रेनिंग सेंटर से चुना गया. यूपी के सभी 76 ट्रेनिंग सेंटर पर आज नए पीएसी रिक्रूट आरक्षियों की भव्य परेड हुई. परेड के दौरान नए रिक्रूट का उत्साह देखने को मिला.

फर्रुखाबाद से 194 जवान यूपी पुलिस में शामिल हुए
मंगलवार को फर्रुखाबाद में पुलिस लाइन में पुरुष रंगरूटों का भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रंगरूटों का निरीक्षण करने के बाद परेड की सलामी ली. इसके बाद एसपी ने इन रंगरूटों को पद और गोपनीयता शपथ दिलाई. पासिंग आउट परेड के बाद 194 पुलिस रंगरूट यूपी पुलिस में शामिल हो गए. इस मौके पर एसपी शोक कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस में सबसे पहला स्‍थान अनुशासन है. किसी भी रूप में कोई ऐसा काम न करें, जिससे खाकी के सम्मान को ठेस पहुंचे.

फर्रुखाबाद से 194 जवान यूपी पुलिस में शामिल हुए

मेरठ में भारी बारिस के बीच डटे रहे पीएसी के जवान
पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज सुबह से रुक-रुककर लगातार बारिस हो रही है. इस भारी बारिस के बीच यूपी में पीएसी के जवानों का शौर्य देखने को मिला. मेरठ पुलिस लाइन के ग्राउंड में बारिस के बीच पासिंग आउट परेड हुई. परेड के बाद मेरठ में 268 जवानों ने देश सेवा की शपथ ली. इस मौके पर मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने जवानों का उत्साहवर्धन किया और परेड की सलामी ली. सपथ के बाद 268 रिक्रूट पीएसी की कंपनी में शामिल हो गए.

मेरठ में भारी बारिस के बीच डटे रहे पीएसी के जवान

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने पासिंग आउट परेड की ली सलामी, यूपी को मिले 15 हजार से ज्यादा नए रिक्रूट आरक्षी


गाजीपुर में पासिंग आउट परेड के बाद पीएसी को मिले 258 जवान
गाजीपुर पुलिस लाइन में पीएसी 20वीं, 24वीं 34वीं, 36वीं, 39वीं और 48वीं वाहिनी में 258 जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. मंगलवार को सभी वाहिनियों के साथ पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड हुई. पासिंग आउट परेड के बाद 258 पीएसी जवान उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हो गए. 6 माह पहले पीएसी जवानों को प्रशिक्षण देने की शुरूआत हुई थी. पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में अलग-अलग टोलियों में बंटे जवानों ने पासिंग आउट परेड में भाग लिया. इससे पहले एडीजी राम कुमार वर्मा ने एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे के साथ पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. पीएसी बैंड की धुनों में पीएसी जवानों ने कदमताल मिलाते हुए एडीजी को सलामी दी. परेड के बाद वाराणसी जोन के एडीजी राम कुमार वर्मा ने सभी जवानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

गाजीपुर में पासिंग आउट परेड के बाद पीएसी को मिले 258 जवान

वाराणसी में आरटीसी पीएससी रिक्रूट समारोह का हुआ आयोजन
मंगलवार को वाराणसी के पुलिस लाइन एवं रामनगर-36 पीएससी वाहिनी में आरटीसी पीएसी परेड पासिंग दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी वाराणसी ने रिक्रूट आरक्षी जवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर रामनगर पीएससी वाहिनी में पुलिस उप महानिरीक्षक पीएससी वृक्षारोपण किया. पीएसी रिक्रूट दीक्षांत समारोह में 300 में से 287 आरक्षी शामिल हुए. पुलिस लाइन में पासिंग परेड दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपर पुलिस आयुक्त, (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह शामिल हुए.

संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आज 287 पीएसी आरक्षी रिक्रूट दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा वाराणसी के रामनगर-24 पीएसी वाहिनी में पीएसी आरक्षी रिक्रूट दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 200 आरक्षी रिक्रूट शामिल हुए. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी वाराणसी अजय कुमार सिंह व सेनानायक डॉक्टर अनिल कुमार पांडेय शामिल हुए. पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी ने बताया की आज 200 रिक्रूट पासिंग परेड में शामिल हुए है. पासिंग परेड में शामिल होने वाले रिक्रूट आज से किसी पीएसी वाहिनी से जुड़कर देश एवं समाज की सेवा करेंगे.

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने पासिंग आउट परेड की ली सलामी, यूपी को मिले 15 हजार से ज्यादा नए रिक्रूट आरक्षी

ABOUT THE AUTHOR

...view details