उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, 4 मार्च से शुरू होगा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन - पैसेंजर ट्रेन के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का किराया

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के लोगों को एक बार फिर से पैसेंजर ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा. 4 मार्च से कानपुर से कासगंज के लिए पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. इस बार यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन में सफर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का किराया चुकाना होगा.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

By

Published : Mar 2, 2021, 5:41 PM IST

फर्रुखाबाद :कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पिछले साल लागू हुए लॉकडाउन के बाद बंद ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे दोबारा शुरू हो चुका है. फर्रुखाबाद जिले में 4 मार्च से कानपुर से कासगंज के लिए पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. रेल यात्रियों के लिए यह राहत भरी खबर है. यात्रियों को इसमें आरक्षण नहीं कराना होगा, लेकिन किराया एक्सप्रेस ट्रेन का देना पड़ेगा.

पहले से ज्यादा किराया पड़ेगा देना

वाणिज्य निरीक्षक अवध बिहारी ने बताया कि 4 मार्च की सुबह 5:25 बजे कानपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन 9:40 बजे अनवरगंज पहुंचेगी. शाम को यही ट्रेन 7:15 बजे अनवरगंज से चलकर रात 10:45 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेगी. सुबह 4:50 बजे फर्रुखाबाद से कासगंज के लिए ट्रेन रवाना होगी, जो 7:50 बजे कासगंज पहुंचेगी. यही ट्रेन शाम को 5:35 बजे कासगंज से चलकर रात 8:30 बजे फर्रुखाबाद आएगी. पैसेंजर ट्रेन पूर्व की भांति सभी स्टेशनों पर रुकेगी. यात्रियों को आरक्षण नहीं कराना होगा लेकिन उन्हें किराया एक्सप्रेस ट्रेन का देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details