फर्रुखाबादः जिले को प्रवेश सिंह यादव ने एक बार फिर गौरवान्वित होने का मौका दिया है. उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट बन मां-बाप के साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. देहरादून में 12 जून को आयोजित पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बनकर सेना का अंग बन गए. थाना फतेहगढ़ के मोहल्ला बेवर रोड भोलेपुर के रहने वाले रिटायर्ड सैनिक वीरपाल सिंह के बेटे प्रवेश सिंह यादव इंडियन मिलिट्री अकादमी में ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट बन गए. अब उनके घर पर बधाईयों का तांता लग रहा है.
मेहनत और लगन से मिली कामयाबी
प्रवेश सिंह यादव मूल रूप से एटा जिले के विजयपुर गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे पिता वीरपाल सिंह यादव के साथ बेवर रोड भोलेपुर में रहते हैं. मेहनत और लगन से सेना में लेफ्टिनेंट बन शामिल हुए प्रवेश सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वे जब भी अपने पिता की वर्दी को देखते थे तो उन्हें सेना में जाने की प्रेरणा मिलती थी. प्रवेश ने 2013 में 90 फीसदी अंक लाकर हाईस्कूल की परीक्षा पास की. इसके बाद 2015 में 12वीं की परीक्षा में भी 85 फीसदी अंक लाए. इसके बाद एनडीए एग्जाम 2016, नेशनल डिफेंस अकैडमी एनडीए पुणे 3 ईयर, इंडियन मिलट्री अकैडमी देहरादून 1 ईयर क्लियर की. सबसे खास बात ये है कि इसके लिए प्रवेश ने कभी किसी तरह की कोचिंग नहीं ली. उन्होंने इंटरनेट को भी इस सफलता का श्रेय दिया है. वो गुरुजनों के साथ-साथ अपने माता-पिता को भी इसका क्रेडिट देते हैं.