उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिरंगे का डंडा हाईटेंशन लाइन से छुआ, करंट लगने से पंचायत मित्र की मौत

फर्रुखाबाद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पंचायत मित्र की मौत हो गई. वह तिरंगा लेकर जा रहा था तभी झंडे का डंडा हाईटेंशन लाइन से छू गया और वह करंट की चपेट में आ गया.

etv bharat
राजेपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 15, 2022, 4:02 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में सोमवार को पंचायत मित्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई. वह तिरंगा लेकर स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था. रास्ते में झंडे का लोहे का डंडा हाईटेंशन लाइन से छू गया. इससे वह करंट की चपेट में आ गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूरा मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के डबरी गांव का है. यहां रहने वाले रामोतार कुशवाह का बेटा धर्मवीर (40) पंचायत मित्र था. ग्रामीणों के मुताबिक सुबह करीब 7:30 बजे थाना अमृतपुर क्षेत्र के नगलाहूसा कुठिला झील पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के लिये वह ठेकेदार मुकेश के साथ निकला था. धर्मवीर लोहे के डंडे वाला तिरंगा लेकर चल रहा था. कुठिला झील के पास ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से तिरंगे का डंडा छू गया. वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया. परिजन उसे सीएचसी लेकर पंहुचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः शामली में काम करने गये माता-पिता, घर में करंट लगने से दो बच्चों की मौत

धर्मवीर की मौत के बाद उसकी पत्नी रामा देवी व मां निर्मला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक के तीन पुत्र हैं. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details