फर्रुखाबाद:जिले में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों अपनी कमर कस ली है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को अधिक से अधिक ऑनलाइन और पेपरलेस कराने की कवायद तेज कर दी है. नवीन व्यवस्था के तहत नामांकन से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान कर्मियों के अलावा निर्वाचन अधिकारियों और सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट की बिल्डिंग को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
इस बार ऑनलाइन और पेपरलेस होगा पंचायत चुनाव, तैयारियां शुरू - पेपरलेस होगा पंचायत चुनाव
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. प्रत्याशी भी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी पंचायत चुनाव को इस बार यथासंभव अधिक से अधिक ऑनलाइन और पेपरलेस कराने की कवायद तेज कर दी है.
![इस बार ऑनलाइन और पेपरलेस होगा पंचायत चुनाव, तैयारियां शुरू etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10660995-603-10660995-1613554391986.jpg)
डिजिटल इंडिया मुहीम के तहत पंचायत चुनाव को अधिक से अधिक पेपरलेस कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसके लिए अधिक से अधिक औपचारिकताएं ऑनलाइन पूर्ण करने के लिए व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में पंचायत चुनाव में लगने वाले मतदान कर्मियों की सूची की फीडिंग ऑनलाइन की जा रही है.
वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ब्योरा
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जियाउल हसन ने बताया कि आयोग ने अभी तक वेबसाइट पर जो टूल उपलब्ध कराए हैं, उनके अनुसार पंचायत चुनाव में नामांकन की रियल टाइम ऑनलाइन फीडिंग की जाएगी. इसी के साथ नामांकन के साथ दाखिल आपराधिक रिकॉर्ड और संपत्ति का ब्योरा भी आयोग के वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. निर्वाचन में सहायक निर्वाचन अधिकारियों का ब्योरा ऑनलाइन फीड किया जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए नियुक्त सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की सूची भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी. सूची को संबंधित वरिष्ठ अधिकारी किसी भी समय देख सकेंगे.